जाजमऊ की टेनरी में टैंक साफ कर रहे कर्मी की जहरीली गैस से मौत, हंगामा व तोडफ़ोड़

कानपुर। जाजमऊ स्थित एक टेनरी में मंगलवार को टैंक की सफाई करते समय 20 वर्षीय सफाई कर्मी की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार वालों ने टेनरी के बाहर हंगामा किया और अंदर घुसकर तोडफ़ोड़ की। इसकी जानकारी के बाद चकेरी समेत सर्किल का फोर्स पहुंचा और स्थिति संभाली। मुआवजे की बात पर परिवार वाले करीब एक घंटे बाद शांत हुए। देवीगंज भट्टा निवासी दिलीप कठेरिया आठ साल से जाजमऊ स्थित शमीम सन इंटरनेशनल टेनरी में सफाई कर्मी था। चचेरे भाई संतोष ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 1100 बजे टेनरी के मैनेजर वसीक और एचआर सुनील ने दिलीप को टैंक साफ करने के लिए कहा। आरोप है कि मना करने पर नौकरी से निकालने की बात कहते हुए उसे जबरन टैंक में उतार दिया। दिलीप टैंक साफ करने के लिए उसके नीचे उतर गया और जहरीली गैस की चपेट में आकर वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आधे घंटे बाद टैंक से बाहर नहीं आने पर साथी कर्मचारियों ने देखा तो दिलीप टैंक में उतरता हुआ दिखा। कर्मचारियों ने उसे टैंक से बाहर निकाला और आनन-फानन निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही दिलीप के परिवार वाले और पड़ोसी टेनरी पहुंच गए। परिवार वालों ने दो 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और ऑफिस में घुसकर तोडफोड़ की। सूचना मिलते ही चकेरी थाना पुलिस समेत रेल बाजार, कैंट, बाबू पुरवा थाने का फोर्स पहुंचा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के परिवार वाले छह लाख रुपये मुआवजे दिए जाने के आश्वासन पर माने और मामला शांत हुआ। चकेरी थाना पुलिस ने घटना की पड़ताल कराई जा रही है।