कानपुर । एक साथ मोबाइल की दरें व एलपीजी गैस की कीमतों को फिर से बढ़ाने से व्यापारियों में भयंकर आक्रोश है।आज समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में शिवाला रोड पर मोबाइल व गैस सिलिंडर के प्रतीतात्मक मॉडल पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और फिर दहन कर प्रतीतात्मक अंत्येष्टि का संदेश दिया दहन कर केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर इन दोनों वस्तुओं की कीमतों को कम करने की मांग की गई प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पहले ही नोटबंदी,जीएसटी,ऑनलाइन व्यापार,एफडीआई,मंदी के बुरे असर से व्यापारी की कमाई कम हो गई है।और अब मोबाइल जिससे वह अपना व्यापार ,दुकान, सीसीटीवी, बुकिंग,जीएसटी रिटर्न आदि संचालित करता है वो भी महंगा हो रहा है।अकेले कानपुर में इससे 15 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित होंगे जहां कमाई कम है तो गैस की कीमत को सरकार लगातार बढ़ाती जा रही है, जिससे की व्यापारी को घर में खाना तक महंगा मिल रहा है।प्याज़ जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमत भी सरकार नियंत्रित नहीं कर पा रही गैस और प्याज़ की वजह से अब रसोई बहुत महंगी हो गई है और आमदनी उतनी ही कम व्यापारी परिवार के पालन पोषण के लिए परेशान है।तत्काल मोदी सरकार को हस्तक्षेप कर महँगाई को रोकने के लिए समुचित कदम उठाने होंगे वरना देश मे आपातकाल जैसी स्तिथि लागू हो जाएगी सरकार टेलीकॉम कंपनियों की दरों को ट्राई व कॉम्पिटिशन कमीशन से नियंत्रित करे अन्यथा व्यापार और महँगा हो जाएगा नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा की दुकान चलाने में आज मोबाइल की सबसे ज़्यादा जरूरत है।रास्ते मे कर्मचारी या डिलीवरी बॉय या बैंक में पैसा जमा करने निकालने में हमेशा मोबाइल की ज़रूरत पड़ती है होटल ,रेस्टोरेंट ,शादी सलग में गैस महंगी करने से लागत बढ़ गई है।डिजिटल इंडिया के नाम पर , सरकार सब महंगा बना रही है ।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी बोले की इस महँगी और घातक सरकार व्यापारियों के लिए आज तक नहीं आई ।जीडीपी गिर रही है और सरकार उल्टा आवश्यक वस्तओं व सविधाओं को कीमतें तक नियंत्रित नहीं कर पा रही प्रदेश अध्यक्ष महिला नीलम रोमिला ने कहा की एक तरफ बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है और दूसरी तरफ सरकार महँगी टेलीकॉम सेवा पे आंख बंद किये है ।बेटियां मोबाइल के जरिए ही तो परिवार से संपर्क में रहती हैं ।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी, कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम रोमिला सिंह,मनोज चौरसिया, अभिलाष द्विवेदी, शब्बीर अंसारी, गौरव बकसारिया, मो शाहरुख खलीफा,सद्दाम हुसैन, शेषनाथ यादव,नितिन सिंह,मो शादाब, हरिओम शर्मा, पारस गुप्ता आदि लोग हरिओम शर्मा मौजूद रहे !
सपाइयों का महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ,