कोरोना वायरस का कहर चीन पर भारी, खाने-पीने की चीजें 20 फीसदी महंगी

 कोरोना वायरस के अटैक चीन में भयावह हालात हैं. इससे वहां 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यही नहीं, इससे जो अफरा-तफरी के हालात हुए हैं, उससे महंगाई भी चरम पर पहुंच गई है.


कोरोना वायरस का अटैक चीन की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ रहा है. खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप और नए साल में भारी मांग की वजह से चीन में महंगाई दर 8 साल से अधिक के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई. यही नहीं, जनवरी में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर 20.6 फीसदी पर पहुंच गई है.


सोमवार को जारी चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीन में खुदरा महंगाई दर जनवरी में 5.4 फीसदी रही, जो दिसंबर 4.5 फीसदी थी. खुदरा महंगाई की यह दर अक्टूबर 2011 के बाद सबसे ज्यादा है, जब यह दर 5.5 फीसदी पर थी. इसके पहले ब्लूमबर्ग के सर्वे में महंगाई की दर 4.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन महंगाई इससे भी ज्यादा रही.