अंबेडकरनगर। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष उर्फ गोपाल टंडन ने कहा कि स्वास्थ्य व सबल समाज ही राष्ट की धरोहर है। इसके लिए समाज के अंतिम व्यक्ति का स्वस्थ व खुशहाल होना आवश्यक केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार इसी मूल मंत्र व लक्ष्य के साथ विकास के मुद्दे पर कार्य में जुटी है। ओमप्रकाश उपाध्याय के संयोजन में ग्राम स्वराज अभियान के तहत कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बरहा नियामत चक में रात्रि प्रवास के दौरान आयोजित चौपाल में मंत्री ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। सांसद हरिओम पांडेय ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार आम लोगों के हितार्थ के साथ देश के विकास में एक नया आयाम स्थापित कर रही है। जिसकी चर्चा देश ही नहीं पूरी दुनिया में हो रही है। जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आवास, विद्युत, कर्जमाफी, पेंशन, चकबंदी विभाग आदि से जुडी समस्याओं को उठाया। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कर शिकायत कर्ता व जिलाध्यक्ष को अवगत कराने का निर्देश दिया। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री बृज बहादुर, जिला उपाध्यक्ष अवधेश द्विवेदी, रामशंकर सिंह आदि ने संबोधित किया। ग्राम प्रधान मुन्ना यादव, रोहित यादव, संतोष सिंह, रामशब्द तिवारी, बलराम तिवारी, नरेंद्र कुमार तिवारी, अकबरपुर एसडीएम विवेक मिश्र, बीडीओ श्रीपति यादव समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थेटांडा-तेनुआखास गांव में रात्रि प्रवास कर चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक किया। विधायक संजू देवी ने कहा कि पेंशन व अन्य सुविधाओं के लिए आपको चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। अधिकारी आपके गांव में आकर आपको योजनाओं का लाभ दे रहें है। आप सबको भी जागरूक होना पड़ेगा। किसी को एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। कार्यक्रम में बीडीओ वीरेंद्र कुमार, श्याम बाबू गुप्त, रामफेर कनौजिया रामधनी वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, अमित गुप्त, अजय पासवान, राम सूरत वर्मा, मरम्मत से रमेश, दान बहादुर यादव, योगेश जायसवाल, राकेश सोनकर, सतीश मोदनवाल, राजेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। चौपाल में पहुंची दर्जनों आशाबहुओं के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अपनी सेवा को नियमित करने की मांग की। मंत्री ने ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को भेजकर इस मुद्दे पर बातचीत करने का आश्वासन दिया। सरकार चली आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंत्री व भाजपाइयों ने ग्रामीणों से डोर टू डोर संपर्क किया तथा गांव में ही आयोजित सहभोज में ग्रामीणों के साथ भोजन भी किया। देर रात्रि तक ग्रामीणों से बातचीत के बाद पूर्वाह्न सभी लोग गांव से रवाना हो गए।
स्वास्थ्य और सबल समाज ही राष्ट्र की धरोहर